कानूनी शब्दावली
             
             
             
             
             
             
             
                 
                     
                                                                             
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                                       
                 
             
          
         
      Pact - समझौता
- समझौता दो या अधिक पक्षकारों के बीच एक औपचारिक समझौता या वचन होता है।
Paramount consideration - सर्वोपरि ध्यान
- सर्वोपरि विचार
Parole - पैरोल
- किसी कैदी द्वारा अपने विश्वास और सम्मान के आधार पर बताई गई शर्तों को पूरा करने का वचन (जैसे कि हिरासत में वापस लौटना); पैरोल से उत्पन्न होने वाली स्वतंत्रता की स्थिति या अवधि; किसी दंड संस्था में अवधि पूरी न कर पाने की स्थिति में सज़ा काट रहे कैदी की सशर्त और प्रतिसंहरणीय रिहाई
Partition - विभाजन
- संयुक्त किरायेदारों, सहदायिकों द्वारा भूमि को अलग-अलग भागों में विभाजित करना, ताकि वे उसे अलग-अलग रख सकें।
Passing off - चला देना
- किसी व्यक्ति द्वारा किया गया गलत कार्य जो किसी नाम, चिह्न, वर्णन या अन्य तरीके से वस्तु बेचता है या व्यापार आदि करता है, जिससे जनता को यह विश्वास हो जाता है कि वस्तु या व्यापार आदि किसी अन्य व्यक्ति का है।
Patent - पेटेंट
- किसी उत्पाद या आविष्कार को बनाने, उपयोग करने या बेचने का एकमात्र व्यक्ति होने का आधिकारिक अधिकार।
Patent Defect - प्रत्यक्ष गलती
- एक दोष, या विसंगति जिसे निरीक्षण पर आसानी से पाया जा सकता है।
Pauper - अकिंचन
- दान से प्राप्त साधनों को छोड़कर अन्य साधनों से वंचित व्यक्ति।
Pawnee - पणयमदार
- किसी ऋण के संदाय के लिये या किसी वचन के पालन के लिये प्रतिभूति के तौर पर माल का उपनिधान गिरवी' कहलाता है। उस दशा में उपनिहिती ‘पणयमदार' कहलाता है।
Pawnor - पणयमकार
- किसी ऋण के संदाय के लिये या किसी वचन के पालन के लिये प्रतिभूति के तौर पर माल का उपनिधान गिरवी' कहलाता है। उस दशा में उपनिधाता पणयमकार कहलाता है।
Pay - वेतन, भुगतान
- भत्ते के अलावा किसी व्यक्ति को उसकी सेवाओं के संबंध में देय सभी राशियाँ; श्रम या सेवा के लिये दिया गया धन, भुगतान करने के लिये
Pecuniary Jurisdiction - धन संबंधी अधिकारिता
- मुकदमे की विषय-वस्तु के महत्त्व/अहमियत द्वारा सीमित क्षेत्राधिकार।
Pellets - डलियां
- डलियां पदार्थ का एक छोटा, गोलाकार पिंड होता है।
Penalty - शास्ति
- किसी कानून, नियम या अनुबंध के उल्लंघन के लिये दी गई सज़ा।
Permanent Alimony - स्थायी निर्वाह व्यय
- डिक्री पारित होने पर या उसके बाद किसी भी समय न्यायालय द्वारा गुजारा भत्ता प्रदान किया जाता है।
Perpetual Injunction - शाश्वत व्यादेश
- निषेधाज्ञा/व्यादेश जो निर्णय या आदेश का हिस्सा होती है और किसी समय तक सीमित नहीं होती है।
perpetuity - शाश्वत काल
- समय की सीमा के बिना अवधि
Personation - प्रतिरूपण
- किसी का व्यक्तित्व बनाने की कार्य।
Petition - याचिका
- न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाली किसी बात के लिये न्यायिक कार्रवाई के लिये न्यायालय में लिखित रूप में किया गया औपचारिक आवेदन; किसी वरिष्ठ अधिकारी या प्राधिकारी को संबोधित लिखित आवेदन, जिसमें किसी अनुग्रह, अधिकार या दया या किसी गलत कार्य या शिकायत के निवारण की मांग की जाती है।
Plaint - वादपत्र
- कार्रवाई के तरीके का लिखित विवरण जिसमें दावा किये गए अनुतोष का विस्तार से उल्लेख किया गया हो
Plaintiff - वादी
- वह पक्ष, जो न्यायालय में वाद लाता है
Plea of Guilty - दोषी होने का अभिवाक
- ऐसे व्यक्ति द्वारा याचना करना जो स्वीकार करता है कि उसने अपराध किया है।
polygamy - बहुपत्नीत्व
- वह प्रथा या रिवाज़ जिसके अनुसार एक पुरुष की दो या अधिक पत्नियाँ होती हैं या हो सकती हैं
Possession - कब्ज़ा
- भौतिक नियंत्रण चाहे वह वास्तविक हो या कानून की नज़र में।
Preamble - उद्देशिका
- कानून, अध्यादेश या विनियमन का एक परिचयात्मक भाग जो कानून या विनियमन के कारण और आशय को बताता है या व्याख्यात्मक उद्देश्य के लिये उपयोग किया जाता है।
Precedent - पूर्व न्याय
- पहले के कानून या निर्णय जो उदाहरण प्रस्तुत करते हैं या मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं।
Precepts - आज्ञापत्र
- एक लिखित आदेश या आज्ञा
Prescribed - विहित
- नियमों के अनुसार रखना।
Preservation - परिरक्षण
- चोट, हानि या नष्ट होने से सुरक्षित रखने की क्रिया।
President - राष्ट्रपति
- गणतंत्रात्मक शासन प्रणाली में संवैधानिक प्रमुख।
Presiding Officer - पीठासीन अधिकारी
- न्यायिक अधिकारी, जो न्यायालय की अध्यक्षता करता है; अधिकारी जो विचार-विमर्श सभा की अध्यक्षता करता है, चुनाव में मतदान का पर्यवेक्षण करने के लिये नियुक्त अधिकारी।
Presume - उपधारणा करना
- जब तक अन्यथा न दिखाया जाए, सिद्ध मानना।
Preventive Relief- निवारक अनुतोष
- किसी क्षति रोकने के उद्देश्य से दी गई राहत।
Prima Facie - प्रथमदृष्टया
- ऊपर - ऊपर से देखने पर, पहली बार में देखने पर।
Principal - मालिक
- वह जो अपने सामान्य नियंत्रण के अधीन दूसरों को अपने लिये कार्य करने हेतु नियुक्त करता है।
Prisoner - बंदी
- वह व्यक्ति जिसे कारागार में रखा गया हो।
Privacy - निजता
- अकेले रहने का अधिकार, या हस्तक्षेप या अतिक्रमण से स्वतंत्रता।
Private Defence - निजी प्रतिरक्षा
- अपने तथा दूसरों के शरीर और संपत्ति की रक्षा करने का अधिकार।
Privileged Communication - विशेषाधिकार प्राप्त संसूचना
- विशेषाधिकार प्राप्त संचार दो पक्षों के बीच की बातचीत है जिसे कानूनी तौर पर निजी चर्चा के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
Probate - प्रोबेट
- एक न्यायिक प्रक्रिया जिसके द्वारा एक वसीयतनामा दस्तावेज़ को वैध वसीयत के रूप में स्थापित किया जाता है।
Proclaim - उद्घोषणा करना
- सार्वजनिक आधिकारिक घोषणा करना
Prohibit - प्रतिषेध करना
- अधिकार या आदेश द्वारा मना करना।
Promise - वचन
- किसी कार्य को करने, कार्य करने से परहेज़ करने या भुगतान या डिलीवरी करने के लिये एक दृढ़ वचन।
Promisee - वचनगृहीता
- वह व्यक्ति जिससे वादा किया गया हो।
Promisor - वचनदाता
- वादा करने वाला व्यक्ति
Pronote - वचन-पत्र
- वह कानूनी दस्तावेज़ जिसके द्वारा वचनदाता पर वचनगृहीता के पक्ष में मौद्रिक दायित्व सृजित किया जाता है।
propinquity - प्रत्यासत्ति
- संबंध की निकटता
Proportion - अनुपात
- परिमाण, गुणवत्ता या डिग्री के संबंध में एक भाग का दूसरे भाग से या संपूर्ण से संबंध
Proposal - प्रस्थापना
- जब एक व्यक्ति दूसरे को कुछ भी करने या करने से प्रविरत करने की अपनी इच्छा व्यक्त करता है, तो ऐसे कार्य या प्रविरति के लिये दूसरे की सहमति प्राप्त करने की दृष्टि से, उसे कहा जाता है कि वह एक प्रस्ताव रखता है;
Prosecution - अभियोजन
- वह पक्ष जिसके द्वारा आपराधिक कार्यवाही शुरू या संचालित की जाती है।
Proviso - परन्तुक
- किसी विधिक या औपचारिक दस्तावेज़ में प्रविष्ट किया गया एक खंड, जो कुछ शर्त, नियम, अपवाद या सीमा का निर्माण करता है या जिसके पालन पर उपकरण का संचालन या विधिमान्यता निर्भर करती है।
Provocation - प्रकोपन
- किसी कार्य की क्रिया या विद्यमान क्रोध, नाराज़गी या जलन।
Psychotropic - मनः प्रभावी
- किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को प्रभावित करने वाली दवाओं को दर्शाने से संबंधित।
Public Interest Litigation - लोकहित वाद
- लोकहित को सुरक्षित करने और सामाजिक रूप से वंचित पक्षों को न्याय की उपलब्धता प्रदर्शित करने के लिये दायर किया गया वाद
Public Nuisance - लोक उपताप
- ऐसा कार्य जो अवैध है क्योंकि वह आमतौर पर जनता के अधिकारों में हस्तक्षेप करता है।
Public Prosecutor - लोक अभियोजक
- एक लोक अधिकारी जो राज्य की ओर से दंडनीय कृत्यों की जाँच और अभियोजन हेतु उत्तरदायी हो।
Punishable - दंडनीय
- दण्ड पाने योग्य या दण्ड के पात्र
 
            