कानूनी शब्दावली
             
             
             
             
             
             
             
                 
                     
                                                                             
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                                       
                 
             
          
         
      Narcotic Substance - स्वापक वस्तु
- नारकोटिक्स अफीम या हेरोइन जैसी दवाएँ होती हैं जिससे नींद आती है और जो दर्द महसूस होने से रोकती हैं। यह अवैध नशीली दवाओं का प्रतीक भी हो सकता है।
Non Cognizable Offence - असंज्ञेय अपराध
- बिना वारंट के गिरफ्तारी नहीं हो सकती।
Non Testamentary - निर्वसीयती
- कोई व्यक्ति जब अपनी संपत्ति के संबंध में बिना वसीयत किये मर जाता है तो ऐसा व्यक्ति निर्वसीयती कहलाता है।
 
            