कानूनी शब्दावली
             
             
             
             
             
             
             
                 
                     
                                                                             
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                      
                                 
                                     
                                         
                                     
                                         
                                             
                                     
                                 
                             
                                                                       
                 
             
          
         
      Latter - पश्चात्कथित
- जिसका उल्लेख दो में से दूसरे स्थान पर किया गया है
Law Commission of India - भारतीय विधि आयोग
- एक विधिक सुधार पर सरकार को सलाह देने के लिये एक कार्यकारी निकाय।
Lawful- विधिपूर्ण
- कानून/विधि द्वारा अनुमत।
Leading Questions - सूचक प्रश्न
- एक प्रश्न जो उत्तर का सुझाव देता है जिसे लिखने वाला व्यक्ति प्राप्त करना चाहता है या प्राप्त करने की अपेक्षा करता है।
Legal Disability - विधिक निर्योग्यता
- अपर्याप्त शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के कारण कोई कार्य करने की विधिक क्षमता का अभाव।
Legislative Assembly - विधान सभा
- भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक विधायी निकाय।
Legislative Council - विधान परिषद्
- विधान परिषद राज्य विधानमंडल का उच्च सदन होता है।
Legitimacy - धर्मजत्व
- एक वैध संतान होने का गुण।
Legitimate - विधिसम्मत
- विधिपूर्वक उत्पन्न हुआ।
Lessee - पट्टेदार
- वह व्यक्ति जिसके लिये पट्टा किया गया है
Lessor - पट्टादाता
- वह व्यक्ति जिसके द्वारा पट्टा किया गया हो
Liable - दायी
- कुछ करने, भुगतान करने या अच्छा करने के लिये विधि या न्याय में सीमित या बाध्य होने की अवस्था; विधिक ज़िम्मेदारी।
Lien - धारणाधिकार
- किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति पर तब तक कब्ज़ा बनाए रखने का अधिकार जब तक उस व्यक्ति का कर्ज़ चुका न दिया जाए।
Life Interest - आजीवन हित
- एक ऐसा हित जो जीवन की समाप्ति पर समाप्त होता है।
Local Authority-स्थानीय प्राधिकरण
- नगरपालिका समिति, ज़िला बोर्ड, बंदरगाह आयुक्तों का निकाय या अन्य प्राधिकरण जो कानूनी रूप से नगरपालिका या स्थानीय निधि के प्रबंधन या नियंत्रण के लिये हकदार है या सरकार द्वारा सौंपा गया है
Local Law - स्थानीय विधि
- भारत के केवल एक विशेष भाग पर लागू होने वाली विधि
Loss - हानि
- खोने का कार्य या तथ्य; खोने से होने वाली हानि या अभाव; खोई हुई वस्तु; वह राशि जिससे लागत विक्रय मूल्य से अधिक हो; लाभ के विपरीत
 
            